बसपा के कुछ महत्व पूर्ण कार्य
#बहिन_ने_क्या_किया_बोलने_वालों_के_लिए_खासपोस्ट
#बहिन_जी_का_उत्तम_प्रदेश 👇👇👇
उ.प्र. में बसपा प्रमुख सुश्री बहन मायावती जी ने कुल 7 साल के शासन में 7 मेडिकल कॉलेज 👈
5 इंजीनियरिंग कॉलेज
2 होमियोपैथिक कॉलेज
24+ पॉलिटेक्निक कॉलेज
2 पैरा मेडिकल कॉलेज,
6 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय
200 से अधिक डिग्री कॉलेज
200 से अधिक इंटर कॉलेज
572 हाई स्कूल
5549 से अधिक प्राइमरी स्कूल
100 से अधिक ITI
खोले हैं इसके अलावा 6 नए मंडल का गठन
23 नए ज़िलों का गठन
23 जिला अस्पताल
23 जिला एवं सत्र न्यायालय
23 जिलाधिकारी कार्यालय
23 विकास भवन
23 पुलिस लाइन
23 एआरटीओ ऑफिस
23 डाइट
45 से अधिक नई तहसीलों का गठन
40 से अधिक विकास खंड बनवाये
28419 से अधिक अम्बेडकर ग्राम
2400 सामुदायिक केन्द्र
2 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बनवाये
एक लाख से अधिक घर भी मुहाईया करवाए गए
जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला तथा कई करोड़ लोगो को सुविधाएं मिली हैं।
तथाकथित बहुजन समाज के बहके हुये लोग कहते हैं कि बहन जी ने क्या किया? तो मेरा कहना है कि बसपा और बसपा के कार्यकाल को सही से पढ़ लिजिये, कुछ हवा हवाई नहीं है सब कुछ आज भी उप्र में विद्यमान हैं !!!
मैं @SGautamni
सभी देश वासियों से आह्वान करता हूँ आप आयें और खुद देखें रहती दुनियां तक हो वो इतिहास रच दिया है
बहिन जी ने महा पुरुषों को सम्मान दिया और उनका सपना सच कर दिखाया /
Vidrohi Sagar Ambedkar
https://twitter.com/SGautamni?s=09
Comments
Post a Comment