अम्बेडकर पार्क के हाथी बीएसपी का चुनाव निशान या कुछ और
देखिये आज मैं अपने सभी भाइयों की Confusion दूर करना चाहूँगा । जैसे आज हमारे धीरज जी ये बात बोल रहे हैं कि मायावती जी ने भी तो लखनऊ में मूर्तियां खड़ी की है । तो सुन लीजिये सभी लोग बहन जी ने केवल 600 करोड़ खर्च किये थे ।
और वो भी इसलिये क्योंकि पूरे भारत में कही भी बहुजन समाज का कोई भी ऐतिहासिक Place नहीं था । तो फिर मेरे हिसाब से बहुजन समाज का भारत देश में कोई अस्तित्व नहीं रह जाता ।
जिस समाज का कोई ऐतिहासिक जान-पहचान ना हो उस समाज का अस्तित्व कैसे रह जाएगा । और इसी वजह से बहन जी ने बहुजन समाज का भी कोई Place हो ये सोचकर बहन जी ने लखनऊ में अंबेडकर पार्क का निर्माण किया । और जिसका खर्चा मोदी जी की तुलना में 6 गुना कम है मोदी जी ने लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रूपये खर्च किये है सरदार पटेल की मूर्ति में । जबकि बहन जी ने केवल छः सौ करोड़ ही खर्च किये ।
और 600 करोड़ कोई फिजूल खर्च नही किये । उससे भी सरकार को ही फायदा है । जिस तरह ताजमहल से 1 साल में 22 से 25 करोड़ रुपये की इनकम होती है । उसी तरह लखनऊ अंबेडकर पार्क से भी सरकार कमाई कर रही है । फिर बहन जी फिजूल खर्च कैसे हुआ । आज उस पार्क में फिल्मों की शूटिंग चलती है ।
फिजूल खर्च मोदी जी ने किया साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये बहन जी से छः गुना ज्यादा खर्च किये हैं । और कोई ऐसी मूर्ति भी नही लगवाई जिसे विदेशी लोग ज्यादा से ज्यादा देखने आएं ।
और बहन जी ने कोई फिजूल खर्च नही किया । उन्होंने तो लखनऊ में बुद्धिज़्म को जिंदा किया है । बहुत से लोगो का ये कहना है कि उन्होंने अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए अपने चुनाव-चिन्ह हाथी की मूर्तियां लगवाई है लखनऊ में
मैं उन लोगो की Confusion दूर करना चाहूंगा जो लोग ये समझते हैं कि बहन जी ने अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए अपने चुनाव-चिन्ह हाथी की मूर्तियां लगवाई है । मैं उन लोगो एक सवाल करना चहूंगा कि अगर मोदी जी को अपनी पार्टी का प्रचार करना हो तो वो क्या गुलाब के फूल से प्रचार करेंगे या कमल के फूल से?
मैं जानता हूँ कि सभी लोगो आंसर कमल है । और ये आप लोग भी जानते हैं । क्योंकि यही सच्चाई है ।
ठीक वैसे ही बहन जी के बारे में भी आप लोग गहराई से सोचिये थोड़ा बहन जी लखनऊ में अपनी पार्टी वाला हाथी नही लगवाया है । उन्होंने बुद्धा के जन्म से सबंधित जो हाथी था वो हाथी लगवाया है । मैं आप लोगो को सबूत के लिए कुछ फोटो भेजता हूँ |
रिपोस्ट :- 21/11/2018 :-
SAGAR GAUTAM NIDAR ✍
Comments
Post a Comment