स्वीडन में बुद्ध

स्वीडन में "बुद्ध"

स्वीडन के स्टॉकहोम काउंटी में कोई 119 एकड़ में फैला हेल्गो नामक द्वीप है ....वीकिंग राजाओं के काल में यह व्यापार और कला का बड़ा केंद्र था.....हेल्गो का अर्थ पवित्र स्थान होता है |

जब वीकिंग राजाओं के ध्वंसावशेष की जुलाई 1954 में खुदाई चल रही थी तब वहाँ खुदाई में बुद्ध की मूर्ति मिली |

बुद्ध की यह मूर्ति कांसे की बनी है.....ललाट पर चाँदी की ऊर्णा है.....ध्यान - मुद्रा में बुद्ध दोहरे कमल पर आसीन हैं....गले में समानांतर दो सलवटें हैं....फिलहाल यह मूर्ति स्वीडिश हिस्ट्री म्यूजियम, स्टाॅकहोम में रखी है |

मूर्ति की दोनों कोहनियों पर अतिरिक्त कांसे के प्लेट लगे हैं ....अतिरिक्त प्लेट से पता चलता है कि मूर्ति की बाद में मरम्मत हुई है संभवतः रूसी शिल्पकारों ने मरम्मत की है |

पाँचवीं सदी की बनी बुद्ध की यह मूर्ति कोई पाँच हजार मील की दूरी तय कर स्वीडन पहुँची है.....निश्चित बुद्ध के विचार भी पहुँचे होंगे....इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि नार्वे वगैरह में हजारों लोग बुधवार को Day of Buddha भी कहते हैं |

इसीलिए मैं कहता हूँ कि जो Woden" S Day है, अंग्रेजी में जो Wednesday है, वह Day of Buddha है |

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास