दीना भाना भंगी

मान्यवर दीनाभाना बाल्मिकी जी –(28 फरवरी1928–29 अगस्त 2006) बामसेफ के संस्थापक सदस्य डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर छुट्टी मांगने पर कार्यालय में अधिकारी से विवाद होने पर अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिए गए ।इस लड़ाई में मान्यवर डीके खापर्डे और मान्यवर काशीराम ने बहुत मदद की संस्थान के निदेशक ने मान्यवर काशीराम को सस्पेंड कर दिया तथा मान्यवर डीके खापर्डे को दक्षिण भारत के कार्यालय में स्थानांतरण कर दिया ।इसी समय एक और दर्दनाक घटना घटी पुणे से 30 किलोमीटर दूर एक गांव में दबंग जाति के लोगों ने अछूत जाति की महिलाओं को पूरे गांव में नंगा कर अपमानित किया। इसकी सूचना मिलने पर मान्यवर काशीराम मान्यवर डी के खापर्डे सहित 10 आदमियों की एक टीम उस गांव पहुंची पीड़ित व्यक्तियों से मिले तथा उनकी हिम्मत बढाई यह संघर्ष ही बामसेफ के जन्म का कारण बना। मान्यवर डीके खापर्डे मान्यवर काशीराम और मान्यवर दीना भाना अपने दलित अछूत समाज की वास्तविक सामाजिक हालात जानने के लिए देश के विभिन्न शहरों गांव का दौरा किया।विभिन्न लोगों से बातचीत की तथा अपने समाज की वास्तविक जानकारी प्राप्त की उन्होंने जाना यह समस्या केवल पुणे के गांव की नहीं पूरे देश की यह स्थिति है ।इन महापुरुषों ने विचार किया कि इस प्रकार की समस्या पूरे देश व पूरे मूल निवासी समाज की है।राष्ट्रव्यापी समस्या से निजात पाने के लिए राष्ट्रव्यापी संगठन का निर्माण करना चाहिए । फलत: मान्यवर काशीराम मान्यवर डी के खापर्डे मान्यवर दीना भाना तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए मूल निवासी बहुजन समाज के अथक प्रयास से 6 .12. 1978 को दिल्ली के वोट क्लब पर बामसेफ संगठन का निर्माण कर उसका लक्ष्य तय किया गया सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन ।मान्यवर दीनाभाना  1986 में  सेनेटरी इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत हुए और सामाजिक आंदोलन में लगे रहे।29 अगस्त 2006 को बहुजन क्रांति के महान योद्धा दीनभाना जी चिरनिद्रा में सो गए ।आज उनके इस निर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास