चमार

चमार(चर्मकार) विश्व के पहले वैज्ञानिक हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शोध अध्ययन कर औजार बनाए, उन औज़रों से मरे हुए जनवार जैसे गाय भैंस के शव से खाल छीलने उतारने की पद्धति विकसित की.

चमड़ा छीलना हुनर है काबिलियत है, बिना छेद बिना कटे पुरे चमड़े को छीलना मंत्र जप करने जैसा आसान काम नही है.

चमार समुदाय ने खाल को चमड़े में और चमड़े को वस्तुओं में बदलने की पूरी प्रक्रिया के विकास का आविष्कार किया.

प्राचीन काम में.
खाल को चमड़े में बदलने की पूरी प्रक्रिया को 15 दिन का समय लगता. खाल उतारना उसे नमक और किसी पेड़ की छाल के रासायनिक तत्व से भिगोना और अन्य चार चरणों को पार करना इत्यादि प्रक्रिया का अहम हिस्सा है.

जब जाकर खाल कड़ी होकर चमड़े में बदल जाती, फिर इस चमड़ों से कपड़े रस्सी थैले गोनी बाल्टियां बनती थी.

लोग दूर दराज सफर के वक़्त चमड़े के थैलियों में पीने का पानी ले जाते, कुएं से पानी निकालने के लिए छोटे चमड़े की बाल्टियों का उपयोग होता.

अनाज को चमड़ों की गोनियों में सुरक्षित घरों में रखा जाता, प्राचीन और मध्यकाल समाज की पूरी व्यवस्था अर्थव्यवस्था चमड़ों पर टिकी थी.

चर्मकार कबीले को पूरे सम्मान की नज़र से देखा जाता. चर्मकार की नही अन्य हर कबीला जो उत्पादन श्रम कृषि मेहनत के कामो से जो जुड़ा था उन्हें सम्मान प्राप्त था.

यह तब की बात है ईरानी आर्यों ने पंजाब का दरिया पार नही किया था.

आर्यों की वैदिक सभ्यता ने चर्मकार ही नही हर उस इंसान को नीच निम्न घोषित किया जो किसी ना किसी श्रम उत्पादन कृषि से जुड़े थे.

जय चर्मकार जय चमार.
आप थे आप हैं तो हम हैं.

Photo : shoe Repair Service in Car. Somewhere in AMERICA.

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास