सुब्रत रॉय

!! पूत कपूत तो का धन संचय, 
         पूत सपूत तो का धन संचय।।

सुब्रत रॉय ने दोनों बेटों की शादी में देश विदेश के VVIP इक्ट्ठे किए। बड़े से बड़े नेता, बिजनेसमैन, हीरो, हीरोइन, स्पोर्ट्स पर्सन और समाज के खास व बड़ी शख्सियतों ने शिरकत किया। 2004 में जब दोनों बेटों की शादी एक ही दिन हुई तो  500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च (ज़ाया) किए गए। अमिताभ सलमान से लेकर सुष्मिता ऐश्वर्या ने गेट पर खड़े रह कर सबका स्वागत किया। क्रिकेटर्स, जानी मानी हस्तियां खाना खिलाते नजर आईं। बाकी सजावट तो छोड़िए, एक करोड़ रुपए की डिजायनर मोमबत्ती जलाई गई जो डिंपल कपाड़िया की कंपनी पर एहसान जताने के तहत खरीदी गई थी। 

वक्त बदला, हालात बदले... और बाप जब कानूनी घेरे और जेल के चक्कर में फंसे तो दोनों बेटा हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश जा बसे। 

क़रीब दो दिन इंतज़ार के बावजूद दोनों बेटे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। बेटों ने बड़े ही बेशर्मी और ढिठाई से आने में असमर्थता जता दी। शायद डर हो कि केस मुकदमे की गाज बेटों पर न गिर जाए। अगर गाज गिरनी होगी तो विदेश से भी उठा लिए जाएंगे। 

ऐसे मौके के लिए किसी शायर ने लिखा है....

मेरी नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी है ग़ैरों ने
मरे थे जिन के लिए वो रहे वज़ू करते
  बाप दादाओं के धन से प्रेम करने वाले उनसे ही प्रेम करना भूल जाते है 🙏
   ऐसे समाज मे पनपने वाले लोगो से बेहतर है 
हे धरती माई फाट जाई कहियो और पूरा पृथ्वी लोक के समा लिहि😂😂

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास