बहुजनो की शान बहिन मायावती जी
बहन जी के भाषणों में सदैव समाजिकता, जागरूकता तथा जनता के प्रति समर्पण का भाव होता है इसलिए लोगों ने बहन जी के पुराने भाषणों को तक आज तक संजो कर रख रखा है।
जबकि अन्य नेता जैसे मोदी, मुलायम, अखिलेश राहुल गांधी..... सांप्रदायिक भाषण देते रहते हैं इनके भाषणों में समाज, जातियों, धर्मों इत्यादि का ध्रुवीकरण नजर आता है तथा गैर संवैधानिक बयानबाजी भी देखी जा सकती है और तो और महिलाओं के प्रति भी ये अक्सर अपने बयानों में गंदी सोच को दर्शा देते हैं इसीलिए इनके भाषणों को कोई भी याद तक नहीं रखता है
ठीक इसी तरह कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग जैसे वामन मेश्राम, चंद्रशेखर, सतपाल तंवर, कन्हैया कुमार, जिग्नेश, देवाशीष, ...... जैसे लोग भी समाज का ध्रुवीकरण तथा गैर संवैधानिक भाषण का कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं।
और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बहन जी कभी भी गैर संवैधानिक भाषण नहीं देती हैं और ना ही गैर संवैधानिक कार्य नहीं करती हैं।
इसी कारण बहन जी पर कभी भी कोई Memes नहीं बनता है। बल्कि इसके विपरीत बहन जी को कई पत्रिकाओं (विदेशी पत्रिकाओं में भी) में आयरन लेडी, सबसे ईमानदार नेता, ब्ला ब्ला ब्ला जैसे शब्दों से सम्मानित किया जाता है।
यदि हम दूसरी तरफ देखे तो अन्य पार्टियों के नेताओं पर और दलालों पर memes भी बहुत बनाए जाते हैं, तथा फेंकू, चोर, बेवकूफ, बेईमान, पप्पू ब्ला ब्ला ब्ला जैसे शब्दों या नामों से अपमानित किया जाता है यहां तक कि विदेशी पत्रिकाओं में भी या गूगल पर भी इसी तरह से इनको अपमानित किया जाता है।
अब सोचना आपको है कि कौन देश समाज के उज्वल भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
#जय_भीम
#जय_बसपा_विजय_बसपा
Comments
Post a Comment