सामयिक चर्चा BSP ग्राफ जो कभी नहीं गिरा

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=430321561460024&id=100034465501579&sfnsn=wiwspwa
सामायिक चर्चा 🗣️👂🗣️👂

चुनाव आयोग की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भारत में इस समय 6 राष्ट्रीय राजनैतिक दल है, उनका क्रम इस प्रकार है:-

👉1. बहुजन समाज पार्टी 
👉2. भारतीय जनता पार्टी 
👉3. कम्युनिस्ट पार्टी आफ इन्डिया 
👉4. कम्युनिस्ट पार्टी आफ इन्डिया ( मार्क्स ) 
👉5. इंडियन नेशनल कांग्रेस 
👉6. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी । 
( आप गूगल सर्च करके देख सकते है )

◆इसमें एक ही पार्टी है जहां 💎"जय भीम" 💎का संबोधन खुलेआम किया जाता है।

◆इसमें एक ही पार्टी है जिसने सबसे ज्यादा बहुजन समाज के महापुरुषों के नाम पे स्कूल, अस्पताल, जिला, बुद्ध विहार, स्मारक बनवाए।

◆इसमें एक ही ऐसी पार्टी है जिसका नेतृत्व बहुजन समाज के लोग कर रहे है।

◆एक ही ऐसी पार्टी है जिसे 70 साल के लोकतंत्र के इतिहास में हम राष्ट्रीय पार्टी बना पाए।

◆आज तक कोई दूसरी बहुजनो की पार्टी राष्ट्रीय पार्टी नहीं बनी ।

◆इस देश में एक ही ऐसी पार्टी है जिसको कोई उद्योगपति चन्दा नहीं देता।

◆एक ही ऐसी पार्टी है जिसकी सरकार में SC/ ST/ OBC / Minorities को सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी मिली।

◆और इस समाज के सबसे ज्यादा जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में सरकारी वकील बने।

◆एक ही पार्टी है जिसकी सरकार में SC/ ST / OBC / minorities के लोग बड़े बड़े ठेकेदार बने , बहुत कुछ लिखा जा सकता है इस पार्टी के बारे में। 
#बसपा के शासन में करीब 23 लाख 10 हजार स्थाई रोजगार दिया गया था जिसमे बहुजन समाज को 60 %अधिक भागीदारी मिली जो भारत के इतिहास में रिकॉर्ड है ।इस रिकॉर्ड को बहन जी ही तोड़ सकती हैं।नौकरी देना बड़ी बात नहीं है बड़ी बात ये है कि हजारों साल से बंचित समाज (एससी,एसटी, ओबीसी)को बिना जातिगत भेदभाव के भागीदारी देना,ऐसा केवल बसपा शासन में हुआ है। 
#For_Example👇🏼👇🏼👇🏼
उत्तर प्रदेश में #बसपा_प्रमुख_आदरणीय_बहन_मायावती_जी ने कुल 7 साल के शासन में*
🐘7 मेडिकल कॉलेज, 
🐘6 इंजीनियरिंग कॉलेज,
🐘2 होमियोपैथिक कॉलेज, 
🐘24+ पॉलिटेक्निक कॉलेज, 
🐘2 पैरा मेडिकल कॉलेज, 
🐘6 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय,
🐘200 से अधिक डिग्री कॉलेज, 
🐘200 से अधिक इंटर कॉलेज,
🐘572 हाई स्कूल, 
🐘5549 से अधिक प्राइमरी स्कूल,
🐘100 से अधिक ITI खोले,
🐘6 नए मंडल का गठन , 
🐘23 नए ज़िलों का गठन ,
🐘23 जिला अस्पताल, 
🐘23 जिला एवं सत्र न्यायालय, 
🐘23 जिलाधिकारी कार्यालय, 
🐘23 विकास भवन, 
🐘23 पुलिस लाइन,
🐘23 एआरटीओ ऑफिस, 
🐘23 डाइट,
🐘45 से अधिक नई तहसीलों का गठन, 
🐘40 से अधिक विकास खंड बनवाये,
🐘28419 से अधिक अम्बेडकर ग्राम, 
🐘2400 सामुदायिक केन्द्र , 
🐘 कांशी राम आवास योजना के तहत 1 लाख एक हजार परिवारों को आवास मौहाईया करवाये गये, 
🐘2 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बनवाये, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला तथा कई करोड़ लोगो को सुविधाएं मिली हैं।
जय भीम जय मान्यवर जय भारत जय संविधान...🐘
#Vidrohi_Sagar_Ambedkar ✍️
sagargautamraaj763@gmail.com Wattsup number 9411940763 Check out Sagar Gautam Nidar 🐘 (@SGautamni): https://twitter.com/SGautamni?s=0
◆क्या आप जानते है कि वो पार्टी कौन है ? बहुजन समाज पार्टी(BSP) ,जी हां, बहुजन समाज पार्टी , देश की एक मात्र बहुजनो की राष्ट्रीय पार्टी है, बहुजन समाज पार्टी। 

🔵👉आप राजनीति करे अच्छी बात है,आप मायावती से सहमत या असहमत हो सकते है मुझे इसमें भी कोई एतराज़ नहीं । लेकिन यह भी सोचे कि आप में राष्ट्रीय पार्टी बनाने की क्षमता है क्या ?

◆फिलहाल तो कोई दूर दूर तक दिखता नहीं । मै पूरी तरह आश्वस्त हूं कि जो लोग दूसरों को गिराकर या गाली देकर आगे बढ़ते है वो लोग कभी दूर तक नहीं जाते, यही प्रकृति का नियम भी है।

👉आप बी एस पी और मायावती को खत्म करने में अपनी ऊर्जा लगाए तो क्या ये अच्छा है, 
👉या फिर आप अपनी ऊर्जा मनुवाद और मनुवादी पार्टियों को खतम करने में लगाए तो अच्छा होगा ,सोचे और विचार करे ।

👉बहुजन समाज के लोगो से एक अपील है कि कम से कम इस बने बनाए घर🏬 को उजाड़ने का काम तो ना करे ।
#जय_भीम_जय_बसपा

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास