बहिन जी का सघर्ष सबसे बेमिसाल


#मा_मायावती_जी का #संघर्ष_बेमिशाल

जो गधे सिर्फ #रासुका लगने को ही तोप का बलिदान समझते है, जेल जाने को ही #सामाजिक_हीरो का मापदंड समझते है, तो पढ़ लो #बहन_जी पर 1984 से 86 के बीच दो बार रासुका के तहत जेल में बंद हुई थी,
एक बार #बूथ_लूटने के विरोध में और एक बार मंडल कमीशन के दौरान  यो #राष्ट्रीय_सुरक्षा_कानून लग चुका था और महीनों जेल में आम कैदियों के साथ रही जब कि वो एक #राजनैतिक कैदी थी !!

#नोट :- #मुलायम_सिंह ने #बौद्ध घार्मिक भूमि #साकेत अथवा #अयोध्या के मंदिर मस्जिद जमीनी विवाद को लेकर #हिन्दू_कारसेवक में गोली ठुकवा दी थी, और #लालू_यादव ने #लाल_कृष्ण_आडवाणी की घोड़ा यात्रा को बिहार से खदेड़ के उल्टा भगवा दिया था उन पर तब भी #_रासुका नही लगी, और #_बहन_जी पर रासुका तब लगी जब #पिछड़ी_जातियों के हक़ अधिकार की लड़ाई में #मंडल_कमीशन के दौरान पिछडो को अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रही थी ,पिछडो को शोषित समझ शेरनी निडर होकर दृढ़ता से लड़ी !!

( सजातीय लड़ाई तो कोई भी लड़ ले दुसरो की लड़ाई लड़ने को बहुत हौशला चाहिए होता है ) 

गधों बसपा और बहन जी , का जीवन संघर्ष किसी ने पढ़ भी लिया तो उसे अन्य किसी हीरो की जरूरत कभी न पड़े, इस महिला ने अपना सारा जीवन आपके जीवन को सुधारने और सत्ता में लाने के लिए लगा दिया !

#सामाजिक_आंदोलन उर्फ #सोशल_मूवमेंट की दुकान चलाने वाले दूर रहे तुम से न सीखना मुझे सोशल मूवमेंट, मेरे पुरखे जीवन काट गये इस सोशल मूवमेंट चलाने में अब सोशल मूवमेंट के चोचले बिल्कुल बंद , जो भी मूवमेंट हो सिर्फ बसपा चलायेंगे हम उसमे जिम्मेदरी से काम करेंगे !!

🖋 VIDROHI SAGAR AMBEDKAR /
SAGAR GAUTAM NIDAR 🐘🐘🐘🐘🐘

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास