एक नजर बसपा के सड़क छाप प्रदर्शन से अलग रहने की पढ़े और समझें 👇👇👇


लोग कहते हैं बसपा आज (वर्तमान) धरना प्रदर्शन व आंदोलन क्यूँ नही करती हैं, जो बसपा शुरुआती दौर में करती थी एक नजर खास वजह पर 👇👇👇👇👇

बसपा व बहनजी आज भी इस बहुजन समाज के लिए ही लड़ रही हैं इसे गहनता से समझने की जरूरत है...

आदोंलन व धरना प्रदर्शन वही सफल होता है जो शांतिपूर्वक होता है लेकिन आज हमारे बहुजन समाज के लोग बहुत जल्दी उलझने लगते हैं कोई मनुवादी आता है और उग्र बातें करके आंदोलन को उग्र करने का प्रयास करता है और हमारे लोग उसकी बातें सुनकर उग्र हो जाते हैं जिससे बाद में हमारे बहुजन समाज के लोग कानूनी प्रक्रिया में फंस जाते हैं जिससे पूरा परिवार परेशान हो जाता है और हमारा बेगुनाह बहुजन समाज जेल के पीछे चला जाता है बिना गुनाह के...

जिसके उदाहरण- 2 अप्रैल 2018 को हुए आंदोलन में आज भी हमारे बहुजन समाज के लोगों पर बेबजह मुकदमा लगे हुए हैं और पूरा परिवार उस मुकदमें की वजह से परेसान है और पूरा परिवार तबाह हो रहा है...

1 जन. 2019 को भीमाकोरेगांव में हुई पत्थरबाजी में बहुजन समाज के कई लोगों के ऊपर मुकदमा लगा दिया है जिससे आज पूरा परिवार मुकदमा के पीछे परेशान है...

सहारनपुर कांड...

21 अगस्त 2019 को रविदास विहार (मन्दिर) पुनः स्थापित करने के लिए आंदोलन में बहुजनों के ऊपर मुकदमा दायर कर दिया गया...

बसपा व बहनजी चाहती हैं हम बहुजनों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन व शान्तिपूर्वक आंदोलन करें लेकिन आज हमारी सही लड़ाई को भी मनुवादी सरकारें गलत ठहराकर हमारे लोगों पर मुकदमा दायर करवा रही हैं ताकि हमारे लॉफ मुकदमे में उलझे रहे हैं तो मिशन की ओर ध्यान ही न जाएगा और मनुवादी सरकारें हमारे महापुरुषों के मिशन को ये समाप्त कर सकें...

ये समाज अभी इतना मजबूत नही हुआ है कि मुकदमे को झेल सके ये समाज अभी भी 95% मजदूरी कर रहा है इसलिए बहनजी धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने से अपने लोगों को नही कहती उन्हें पता है एक मजदूर अपने परिवार को कैसे चलाता है इसलिए वो राजनीति सेकने के चक्कर मे समाज को नही फ़साना चाहती यदि बहनजी को राजनीति ही सेकना होता तो वो आंदोलन करती और कहती लगने दो जिसके ऊपर मुकदमा लग रहा है मेरी तो Trp बढ़ रही है लेकिन बहनजी सत्ता की राजनीति नही सामाजिक राजनीति लड़ रही है ताकि इस बहुजन समाज को आने वाली समस्याओं से बचाया जा सके...

साथियों बहनजी समझ गई कि आंदोलन व धरना प्रदर्शन से हमारे समाज को फायदे की जगह नुकसान हो रहा है इससे हमारे बहुजन समाज के परिवार तबाह हो रहे हैं, मुकदमा लगने से परिवार की परेशानियां बढ़ रही हैं, बहुजन समाज ने जितने आंदोलन किये सभी सही थे जिनके लिए आंदोलन होना चाहिये था और हुआ भी लेकिन उन आंदोलनों हमारे ही लोगों के ऊपर मुकदमा दायर कर परेशान किया जा रहा है तो बहनजी ने अपने बहुजन समाज के घर-परिवार को मनुवादी सरकारों से बचाने के लिए निर्णय लिया हम धरना प्रदर्शन व आंदोलन न करेंगे और हमारी लड़ाई इस बहुजन समाज को बचाने की है फ़साने की नही लेकिन मेरे ही बहुजन समाज के कई लोग बसपा व बहनजी को समाप्त करना चाहते हैं और ये बहुजन समाज उन्हें समझ नहीं रह बल्कि उन्हें और बढ़ावा दे रहा है इस बहुजन समाज को देर से समझने की आदत है इसलिए इस देर से समझने की आदत को छोड़कर बसपा व बहनजी को समझे और अन्य संगठन व लोगों का साथ देना बंद करें और बसपा की सरकार बनाकर अपनी समस्याओं से निजात पाएं...

बहनजी ही इस बहुजन समाज की सच्ची हितैसी हैं इसलिए सिर्फ और सिर्फ बहनजी का साथ देकर राज्य व केंद्र में बहुजनों की सरकार बनाएं...

किसी अन्य संगठन व व्यक्ति के चक्कर मे फँसकर कार्य करेंगे तो समाज को ग्रुपों में बांटकर समाज को दर्द ही दिलाएंगे इसलिए इतना कुछ देखने के बाद अब सिर्फ और सिर्फ बहनजी को चुने और अपनी व अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करें...

बहनजी इस बहुजन समाज को Pm, Cm, Dm हँसता-खेलता, खुशी देखना चाहती हैं इसलिए वो सरकार बनाने की बात करतीं है धरना प्रदर्शन करने की नही...

बहनजी इस देश को मनुवादियों से बचाने व समानता की लड़ाई रही हैं जिसमें किसी प्रकार भेदभाव नही नही, सभी मानव एक समान की लड़ाई लड़ रही हैं वो जातिवाद को खत्म कर समानता चाहती हैं इसलिए वो बसपा में सबको शामिल करके रखी हैं जो हमारे महापुरुषों की सोच थी उसी अनुरूप चल रही हैं क्योंकि हमारा संविधान सबको समानता का अधिकार देता है इसलिए बहनजी देश में सिर्फ एक जाति मानव जाति को स्थापित करने की लड़ाई लड़ रही हैं...

समस्त बहुजन महापुरुष अमर रहें...
बाबा साहेब अमर रहें...
कांशीराम साहेब अमर रहें...

बसपा जिन्दाबाद
बहन जी जिन्दाबाद 🐘🙏🐘

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास