मोदी मीडिया
मोदी धरती का सबसे ताकतवर नेता -न्यूयॉर्क टाइम्स
अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर मोदी की एक फोटो छाप कर भारत में ऐसा प्रचार व्हाट्सएप के माध्यम से भाजपा के आईटी सेल के द्वारा किया जा रहा है की यह खबर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा है .
जैसे ही व्हाट्सएप पर यह खबर चलने लगी, टाइम्स के पत्रकार ने कहा की मोदी की तस्वीर वाली यह खबर हमने नहीं छापी है ,यह फर्जी है ,
सवाल अब यह उठता है की भाजपा के आईटी सेल के द्वारा इस तरह की फर्जी खबर फैलाने की जरूरत क्यों पड़ गई? उसका पहला कारण है कि अबकी बार के अमेरिकी यात्रा में मोदी को अमेरिका ने वह महत्व नहीं दिया जो ट्रंप के जमाने में महत्त्व मोदी को मिलता था, दूसरा कारण है अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर घटती हुई मोदी की लोकप्रियता, पिछले 1 साल में मोदी की लोकप्रियता 64% से घटकर 24% पर आ गई है, भाजपा और आर एस एस को यह लगता है कि यदि मोदी की लोकप्रियता घटेगी तो उसका चुनावों में वोट भी घटेगा ,इसलिए फर्जी तरीके से ही सही मोदी की लोकप्रियता भाजपा के आईटी सेल बनाए रखना चाहती है,
Comments
Post a Comment