28 जून 2020 का आर्टिकल :-
आपको गलत फहमी ज्यादा है 👈
तो सुनो और समझो मै Vidrohi Sagar Ambedkar वैसे तो रोज ही समाज रूपी दीवार मै सर मारता हूँ आज भी वही कर रहा हूँ ✍️
मायावती ने कभी नहीं कहा कि तुम जेल में जाओ और न ही आपको इस बात के लिए मना किया है कि अपना सामाजिक दायरा मत बनाओ वो तो हमेशा कार्यकर्ताओ को समाज के बीच रहने ,उनके काम आने के लिए कहती है सभी कोराना लॉक डाउन में भी सामर्थ्यवान कार्यकर्ताओं को मजदूरों की हर संभव सहायता के लिए बोला ।
और मायावती ने समाज के लिए क्या किया है उसकी एक झलक ही बता देता हूं लिख के रख लो समाज द्रोहियो 👇🏼👇🏼👇🏼
मायावती ने 3 जून 1995 को शपथ ली और पहला आदेश गुंडा एक्ट लगाकर यूपी के एक लाख 45हजार गुंडों को जेल में डाला बाकी बचे कुचे डरकर यूपी छोड़कर भाग गए जिससे दलितों पर अत्याचार की घटनाएं नगण्य हो गई कहीं कोई घटना हुई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की गई।
दूसरा आदेश एससी,एसटी का 50000 नौकरी का बैक लॉग पूरा करके पचास हजार एससी के परिवार खुशहाल कर दिए तीसरा सबसे बड़ा काम किया अम्बेडकर ग्राम्य विकास योजना का मतलब जिन गांवों मै 50% से ज्यादा आबादी थी उन्हें अंबेकर गांव घोषित करके 18प्वाइंट प्रोग्राम के तहत विकास किया जिससे अन गांवों को सड़क,बिजली,पेयजल,स्कूल,
चिकित्सालय,सिंचाई के लिए नहर, बेघरों को आवास,भूमिहीनों को तीन एकड़ उपजाऊ जमीन,डाकघर/बैंक,ग्रामीण उद्योग के लिए सब्सिडी पर ऋण,कुआ/तालाब/हैंड पंप की सुचारू व्यवस्था,इत्यादि 15जरूरत के कार्यों को अंजाम दिया को बाकी तो सरकारों में भी यथावत जारी रहा जिससे गावो में रहने वाले एससी के जीवन में खुशहाली आई।
सवा लाख टीचर,49000 पुलिस भर्ती में इतनी पारदर्शिता आज तक के इतिहास में नहीं रही सारा टेस्ट अभ्यर्थियों के जूतों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर पूरा कंप्यूटर से भर्ती हुई जिसकी प्रशंसा तत्कालीन गृह मंत्री चिदंबरम के साथ साथ विरोधी पार्टियों ने भी की
1लाख आठ हजार आठ सौ अडतालीस ग्राम सेवक की नई पोस्ट बनाकर सफाईकर्मी भर्ती कराई,कुल मिलाकर 88लाख लोगो को रोजगार दिया ।ठेकेदारी प्रथा में एससी,एसटी का आरक्षण करके समाज के लोगो को करोड़ों के ठेके दिलवा दिए।
महापुरुषों के नाम पर नए जिलों,तहसीलों के निर्माण से आईएएस,पीसीएस के पदो में वृध्दि की पिछड़े क्षेत्रों के विकास को भी सुनिश्चित किया साथ ही उन जिलों तहसील कि जमी के रेट बढ़ा दिए,लोगो को सरकारी सेवाएं आसान कर दी(जिसके लिए दूर दूर भागना पड़ता था)
महापुरुषों के नाम पर यूनिवर्सिटी,कॉलेज,अस्पताल,6ने
मेडिक ल कॉलेज बनवाए (जिनमें एससी,एसटी का रिजर्वेशन 15% के स्थान पर 70% कर दिया )35लाख वृद्धावस्था पैंशन मुख्य मंत्री कोष से विशेष व्यवस्था बनाई।
बहुत लंबी फेहरिस्त है आप भी तक जाओगे ।
क्या आप किसी एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी/रोजगार दे सकते हो ,एक सड़क बना सकते हो,हमेशा किसी एक गांव में पानी पिलवा सकते हो ,किसी के दो कमरे बनवा सकते हो ।
आज आप अपनी व्यवस्था भी इस लिए कर पा रहे हो कि अभी इस देश में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर का मानवतावादी संविधान है जिसे मनुवादी सवर्ण दिन रात इसे हटाने की कोशिश में लगे है जिस दिन आपकी तरह सभी बहिनजी और बीएसपी के विरोध में तैयार हो गए तो उस दिन ये संविधान भी नहीं रहेगा और बिना संविधान के यहां एससी,एसटी के लिए सिवाय गुलामी के कुछ भी नहीं है ।
तब आप न पढ़ सकेंगे,अपनी मर्जी से कोई रोजगार चुन सकेंगे,न कोई आपका सहयोग करने के।लिए आपके पास भी खड़ा होगा क्योंकि आप अछूत बन चुके होंगे जिन्हे सड़क पर निकलना भी प्रतिबंधित होगा।
जय भीम जय भारत जय संविधान जय कांशीराम साहेब जय बहुजन समाज निर्माण आंदोलन जय बसपा
sagargautamraaj763@gmail.com
https://twitter.com/SGautamni/status/1273874807722070017?s=19
🐘🐘🐘🐘🐘
Comments
Post a Comment