आज का इतिहास 👇👇🐘
🐘🐘🐘🐘🐘 *ऐतिहासिक दिन* 🐘🐘🐘🐘
🐘🐘🐘 *बहन_मायावती_जी_जिंदाबाद* 🐘🐘🐘
🐘🐘 *बहुजन_समाज_पार्टी_जिंदाबाद* 🐘🐘
*सामाजिक_क्रांति_की_महानायिका* *द_आयरन_लेडी मा_बहन_कु_मायावती*_जी इन्होंने आज ही के दिन #13_मई_2007 को देश के सबसे बड़े सूबे #उत्तरप्रदेश की #चौथी_बार #मुख्यमंत्री_पद की शपथ ली। उस वक्त के राज्यपाल टी व्ही राजेश्वर इन्होंने सपथ दिलाई।
*बहन_मायावती_जी इनकी* #बहुजन_समाज_पार्टी की सरकार पहली बार #पूर्ण_बहुमत की #सरकार बनी। इसके पहले की सरकार में गठबंधन करके बनाई गई थी। मगर 13 मई 2007 में बनी सरकार पूरी 5 साल 6 मार्च 2012 तक चली। इसके पहले 14 सालो तक यूपी में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिल पाया था। बहन मायावती जी इनके सोशल इंजीनिरिंग के कमाल से यह सब हो पाया था।
बहन मायावती जी ने इसके पहले के सरकार में भी बहुत बढ़िया कार्य किये, अब तो पूर्ण बहुमत की सरकार थी तो फिर बहनजी ने सभी अच्छे कार्य जनता के हितों के कार्य, लोकतंत्र मजबूत करने वाला कार्य, महापुरषों के सम्मान में कार्य किये।
जिनमे दलित प्रेरणा स्थल, परिवर्तन चौक, डॉ बाबासाहब आंबेडकर पार्क, मान्यवर साहब कांशीराम पार्क, शाहूजी महाराज मेडिकल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, महामाया नगर, श्रावस्ती नगर, कुशीनगर, आम्बेडकर नगर , भीम नगर, शाहूजी महाराज नगर, गौतमबुद्ध नगर महापुरषों के नामो पर जिलो के नाम यह सभी कार्य बहनजी ने अपनी सरकार में किये।
(2007 से 2012) के कार्यकाल में बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए निम्नलिखित सौगाते दी।
1) 88 हजार बी टी सी शिक्षकों की भर्ती की गयी।
2) 41 हज़ार कांस्टेबल की भर्ती हुई।
3) "कांशीराम शहरी आवास योजना" के तहत एक लाख एक हज़ार लोगों को आवास मिले।
4) जिला गौतम बुद्ध नगर में "गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय" की स्थापना की गयी।
5) 108848 सफाईकर्मियों की भर्ती की गयी।
6) बुंदेलखंड में आई टी पॉलिटेक्निक की स्थापना की गयी।
7) महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ।
8) गरीब बस्तियों में 2000 सामुदायिक केंद्र खोले गए।
9) प्रदेश के 20 जिलो में अम्बेडकर पी जी छात्रावास की स्थापना की गयी।
10) पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में खुला।
11) महामाया बालिका इंटर कॉलेज गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ |
12) डॉ भीमराव आंबेडकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा।
13) मान्यवर कांशीराम जी यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, बाँदा।
14) मान्यवर कांशीराम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गाज़ियाबाद|
15) कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा |
16) नोएडा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ।
17) गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
18) यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
19) महामाया फ्लाईओवर का नोएडा में निर्माण हुआ ।
20) 2195 गाँव में 3332 km की सड़को का निर्माण हुआ।
21) मान्यवर श्री कांशीराम जी उर्दू अरबी फ़ारसी यूनिवर्सिटी, लखनऊ।
22) जौनपुर,गाजियाबाद, कांशीरामनगर,कुशीनगर,बिजनौर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, श्रावस्ती में राजकीय महाविद्यालय खोले गए।
23) आतंकवाद से निपटने के लिए एटीएस(ATS) का गठन 2007 में किया गया था।
24) लखनऊ जिला कारागार, आदर्श कारागार एवं नारी बंदी निकेतन का लोकार्पण मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर किया गया ।
25) कांशीरामजी राजकीय मेडिकल कॉलेज , सहारनपुर
26) मान्यवर श्री कांशीराम यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, लखनऊ।
27) नगवा, वाराणसी में संत रविदास घाट का निर्माण
28) कन्नौज, बागपत, महाराजगंज, कौशाम्बी, बलरामपुर, सोनभद्र में जिला कारागार का निर्माण हुआ।
29) मान्यवर कांशीराम जी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज, झाँसी
30) 5 नए मेडिकल कॉलेज उरई, कन्नौज, आजमगढ़, बाँदा मे।
31) सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल, कानपुर
32) एससी में, एस टी गर्ल्स के लिए हॉस्टल का निर्माण हुआ में, नॉएडा
33) भारत का पहला फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक "बुद्धा इन्टर्नेशनल सर्किट" बनाया गया।
34) मान्यवर श्री कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ।
35) मान्यवर श्री कांशीराम इंटरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर का निर्माण हुआ।
36) मान्यवर श्री कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , ग्रेटर नॉएडा |
37) डॉ शकुंतला मिश्रा उत्तर प्रदेश विकलांग विश्वविद्यालय, लखनऊ।
38) वृद्ध कल्याण नीति के अंतर्गत 60 वर्ष के ऊपर सभी बी पी एल व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन दिया गया।
39) "सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना" के अंतर्गत बी पी एल परिवारों की बालिकाओं को आर्थिक सहायता तथा साइकिल प्रदान की गयी।
40) वृद्ध महिलाओं के लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर महिला भरण पोषण की दर 1800 से बढाकर 3600 रूपये वार्षिक की गयी ।
41) बेरोजगारों के लाभ हेतु कौशाम्बी, कन्नौज, औरैया,चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर, संत कबीरनगर, ज्योतिबा फुले नगर, चंदौली तथा बागपत में रजिस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किये गए ।
42) नवनिर्मित जनपद मान्यवर कांशीराम नगर में एम्प्लॉयमेंट ऑफिस स्थापित किया गया ।
43) मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में स्थापित ।
44) प्रदेश में 60 जनपदों के परिवहन कार्यालय इंटरनेट की सुविधा से जोड़े जा चुके हैं ।
45) गोरखपुर तथा अलीगढ में होमियोपैथीक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गए ।
46) 153 नए राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालयो की स्थापना ।
47) 1052 विकलांगो को उचित दर की दुकाने आवंटित की गयी ।
48) कन्नौज, बागपत, महाराजगंज, कौशाम्बी, बलरामपुर व सोनभद्र में जिला कारागारों का निर्माण हुआ ।
49) होमगार्ड स्वयंसेवको को दुर्घटना बीमा राशि 2 लाख से बढाकर 3 लाख की गयी ।
50) आशा योजना पूरे प्रदेश में लागू है। इस योजना के तहत 2007-10 तक 1,36,183 आशाओं का चयन किया गया ।
51) सिद्धार्थनगर, हाथरस एवं मऊ में ब्लड बैंक स्थापित किया गया ।
52) एच आई वी/एड्स से संक्रमित व्यक्तियों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए 8 ड्रॉप सेण्टर इलाहबाद, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ, देवरिया, इटावा, बाँदा में स्थापित किये गए ।
इन रोगियों के इलाज के लिए 8 कम्युनिटी केअर सेंटर लखनऊ, कानपुर, अलीगढ, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहबाद, मेरठ में स्थापित किये गए।
53) 12, 244 शिक्षामित्र नियुक्त किये गए ।
54) 59, 690 बी टी सी अध्यापको का प्रशिक्षण करवा के भर्ती की गयी ।
55) लखनऊ व गाजियाबाद में हज़ हॉउस का निर्माण किया गया ।
56) एससी एसटी छात्रों के लिए नॉएडा में हॉस्टल स्थापित |
57) एशिया का सबसे बड़ा "सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट" लखनऊ मे सरक़ार ने बनवाया ।
58) राज्य सरकार द्वारा 140 मदरसों में मिनी आई टी आई की स्थापना की गयी ।
59) 169 मदरसों को मान्यता दी गयी ।
60) बायो फ़र्टिलाइज़र यूनिट की स्थापना लखनऊ मे कीगयी ।
61) महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज
#बहन_मायावतीजी_जिंदाबाद
✍️ VIDROHI SAGAR AMBEDKAR ETAWAH UP 📩 Sagargautamraaj763@gmail.com 📲 9411940763 🐘
*एक_बार_फिर_बहनजी_2022_उत्तरप्रदेश* ,
*next_cm_bahan_mayawati_ji_2022*
https://twitter.com/SGautamni/status/1392493284912635904?s=19
Comments
Post a Comment