01 मई मजदूर दिवस विशेष:-
01 मई मजदूर दिवस और बाबासाहेब आंबेडकर के योगदान पर विशेष :-
डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में लोग उन्हें सिर्फ संविधान निर्माता और दलितों की आजादी के मसीहा के रूप में जानते है। उनके द्वारा किये गए वो अविस्मरणीय कार्य जो दलितों के लिए नहीं अपितु सबके लिए थे ।
आइये जानते हैं :-
1. महिलाओ को पुरुषो के समान वेतन दिलवाने का कार्य बाबा साहब अम्बेडकर जी ने किया।
2. महिलाओ के लिए प्रसूति अवकाश की व्यवस्था किया, ये भारत की महिलाओ को केवल बाबा साहब की देन है।
3. 12 घण्टे काम करने की अवधि को घटाकर 08 घण्टे किए, इसी कड़ी में हफ्ते में 01 दिन के जरूरी अवकाश की व्यवस्था किया, भारत के सभी श्रमिकों को बाबा साहब की ही देन है।
4. ट्रेड यूनियन को सरकारी मान्यता दिलवाई ताकि वो कानूनन अपनी मांग उठा सके ये अधिकार बाबा साहब की देन है।
5. भारत में "एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज" की व्यवस्था की ताकि सरकार के किसी विभाग के बंद होने पर कर्मचारियों को नौकरियों से न निकाला जाए ऐसी व्यवस्था भारत के सभी कर्मचारियों के लिये, ये बाबा साहब की ही देन है।
6. मजदूर वर्ग के हितो की रक्षा के लिए "बिमा स्कीम" लागू किया ये भारत के मजदूरों को बाबा साहब की देन है |
7. हर 05 साल में वित्त आयोग की व्यवस्था किया, ये बाबा साहब की भारत को देन है ।
8. एक न्यूनतम वेतनमान की व्यवस्था की, ये बाबा साहब की ही देन है ।
9. मजदूरो के हितों की रक्षा के लिए "मजदूर विकास कोष" की स्थापना ये भारत के सभी मजदूरों को, बाबा साहब की देन है ।
10. देश के विकास में तकनीक और कुशल मजदूर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए टेक्निकल ट्रेनिंग और स्किल्ड वर्कर के लिए स्कीम बनाई ये भारत को, बाबा साहब की देन है ।
11. हर 06 महीने में महंगाई भत्ते की व्यवस्था बाबा साहब अम्बेडकर जी की देन है।
12. कर्मचारियों के लिए "प्रोवीडेंट फंड " की स्थापना किया, भारत के सभी कर्मचारियों को बाबा साहब की देन है ।
13. कानूनन हड़ताल करने का हक़ दिलवाया ताकि अधिकारो की रक्षा के लिए विरोध प्रकट किए जा सके, यह बाबा साहब की देन है :-
14. कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन की कानूनन व्यवस्था किया, यह भारत के कर्मचारियों को बाबा साहब की देन है :-
विश्वरत्न, "फादर ऑफ़ मॉडर्न इंडिया बाबा साहब डॉ. भीमराव जी अम्बेडकर" को नमन :-
01 मई मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई एवम् मंगलकामनाये।
Comments
Post a Comment