गृह क्लेश क्या होता है


क्रिकेटर क्रिकेटर से लड़ रहा है, अभिनेता अभिनेता से लड़ रहा है, अभिनेत्री अभिनेत्री से लड़ रही है, गायक गायक से लड़ रहा है, लेखक लेखक से लड़ रहा है, पत्रकार पत्रकार से लड़ रहा है, जवान किसान से किसान जवान से लड़ रहा है, मुस्लिम हिन्दू से, हिन्दू मुसलमान से लड़ रहा है, दोस्त दोस्त से रिश्तेदार रिश्तेदार से लड़ रहा है, पूरी जनता कहीं न कहीं एक दूसरे से लड़ ही रही है।

भले ही सोशल मीडिया में ही सही लेकिन गृह युद्ध तो छिड़ चुका है न.. !! 

आपस में लोगों के बीच फूट तो पड़ चुकी है न..!!

 सब एक दूसरे से लड़ने में,एक दूसरे को गलत साबित करने में लगे हैं न!

सोशल मीडिया में दिन भर गाली-गलौच चल रही है न!!

रोज हजारों लाखों संवाद ऐसे हो रहे हैं जैसे अगर आमने सामने होते तो हत्याएँ हो जाती न!!

भाईचारे का समूल नाश तो हो ही गया है न!!

सोचो क्या चाहिए और हुकूमत को..!!

उसकी मंशा तो पूरी हो ही रही है न!!

क्योंकि वो जानते हैं कि  "फूट डालो-राज करो" की नीति आज भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रभावकारी है।।

तो लगे रहो लड़ाई में और देते रहो खाद
-पानी इस हुकूमत की जड़ों को..! 

जितना लड़ोगे,यह हुकूमत उतनी ही मजबूत होगी! 

लड़ो...खूब लड़ो....!!

इसी में इनकी खुशी हैं..!!

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास