बाबा साहब के पिता सूबेदार राम जी सकपाल जी का परिनिर्वाण्



सूबेदार मेजर रामजी मालोजी सकपाल जिन्होने बोधिसत्व बाबा साहेब डा० अम्बेंडकर के रूप में एक महामानव  समाज  को दिया ।आज २फरवरी  के ही दिन बाबा साहेब को अकेला छोड़कर परिनिव्रत हो गऐ थे ।सकल बहुजन समाज आज उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए कोटि कोटि नमन करता है ।

डॉ आंबेडकर के पिता जी सूबेदार रामजी मालोजी सकपाल को परिनिर्वाण दिन पर उन्हें दिल की गहराइयों से सलाम ।
वो शख्स जिन्होंने अपने बच्चों को उस जमाने में शिक्षा देने का बीड़ा उठाया जब उनका पढ़ना जुर्म था।
अंग्रजो के बटालियन में बतौर सूबेदार रहे रामजी सकपाल जी 2 फरवरी 1913 को बॉम्बे में इस दुनिया से विदा हो गए थे  ।
उन्हें शत शत नमन ।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐💐
https://twitter.com/SGautamni/status/1356403790186860544?s=19

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास