मेरी सोच 👇👇👇



सम्मानित साथियों
  जो लोग सामाजिक संगठन के जरिए समाज के बीच में केवल बाबा साहब अंबेडकर के मूमेंट की बात करें और यह भी कहें कि हमारा राजनीति से मतलब नहीं है समझिए वह जरूर ही बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा की 
बीएसपी के नुकसान करने के इरादे से पर्दे के पीछे बापू का काम कर रहे ।जब वह बाबा साहब अंबेडकर के अनुयाई हैं तो बाबा साहब अंबेडकर  जी के सम्मान में बीएसपी की सरकार द्वारा बनाए गए डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक लखनऊ ,राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा, डॉक्टर अंबेडकर नगर अंबेडकर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉक्टर अंबेडकर एस सी/एस टी  निःशुल्क छात्रावास, डॉक्टर अंबेडकर निःशुल्क आईएएस/ पीसीएस कोचिंग सेंटर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ,सहित बनाए गए संस्थान को   बनाने वाली सरकार और नेता आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी  की तारीफ न करें निश्चित ही वह लोग आस्तीन के सांप है।। दोगले चरित्र के हैं जो जरूर विरोधी पार्टी के इशारे पर पहले समाज को अपने पीछे जोड़ कर बीएसपी से हटाने के लिए लगे हुए ऐसे लोगों से लोग जरूर सावधान रहें ।यदि वह बाबा साहब अंबेडकर के मिशन की बात कर रहे होते बीएसपी सरकार द्वारा बनाए गए संस्थान की चर्चा नही करना  ,बनाने वाली मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी की  समाज में सकारात्म चर्चा नही करना  उनकी नियत में खोट को  पूरी तरह साबित करता है। निश्चित ही ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है उनकी कथनी और करनी में अंतर है राजनीति से लेना-देना नहीं का मतलब ही पर्दे के पीछे बाबा बाबा करते हुए बाबू का काम करना है।।
चलिए तरह-तरह के बाजीगर लो बाबा बाबा करते हुए बाबासाहेब आंबेडकर के मोमेंट को तहस-नहस करने का काम सामाजिक गैर बराबरी को टिकाए रखने वाली विरोधी पार्टियों के इशारे पर करने का काम कर रहे हैं इसलिए बाबा साहब अंबेडकर के मानने वाले लोग किसी भी बाबा बाबा करने वाले के पीछे बिना  सूझबूझ के  ना चले केवल बीएसपी को ही मजबूत करते हुए अपना राजपाट हासिल करने का काम करें।।
केवल बी एस पी ही राजपाट हासिल कराने में सक्षम है जो लोगों  हुक्मरान  बनना चाहते हैं वह अपनी चाहत को बी एस पी के जरिए पूरी कर सकते हैं।।

Comments

Popular posts from this blog

जब उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ

बोधिसत्व सतगुरु रैदास